गुरुग्राम, सितम्बर 8 -- टोल टैक्स माफी की मांग को लेकर गुरुग्राम में द्वारका एक्सप्रेसवे स्थित नवनिर्मित टोल प्लाजा पर गुरुग्राम और दिल्ली के दर्जनभर से अधिक गांवों और कॉलोनियों के लोगों ने रविवार को पंचायत कर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने मांग रखी कि इस टोल प्लाजा के आसपास लगते पांच से सात किमी दायरे में पड़ रहे गांवों, कॉलोनियों और सोसाइटियों के निवासियों का टोल टैक्स माफ किया जाए। बता दें कि करीब नौ हजार करोड़ रुपये की लागत से निर्मित इस एक्सप्रेसवे पर अभी टोल टैक्स शुरू नहीं हुआ है। रविवार को गुरुग्राम के गांव बजघेड़ा, चौमा, सराय अलावर्दी, दोलताबाद, जहाजगढ़, धर्मपुर, धनवापुर, खेड़की माजरा, बाबूपुर, धनकोट और न्यू पालम विहार के आसपास लगती कॉलोनियों के अलावा दिल्ली के गांव बिजवासन, भरथल, धूलसिरस, बमनौली, पोचनपुर, बागडोला आदि क...