गुड़गांव, सितम्बर 25 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेस-वे पर धनवापुर चौक के पास बुधवार को एक चलती फॉर्च्यूनर कार में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि ड्राइवर पीयूष ने समय रहते गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचा ली। आग इतनी भीषण थी कि देखते ही देखते पूरी कार जलकर खाक हो गई। जानकारी के मुताबिक, पीयूष अपनी कार से ऑफिस जा रहे थे, तभी उन्होंने गाड़ी के बोनट से धुआं निकलते देखा। बिना देर किए उन्होंने गाड़ी को सड़क किनारे रोका और तुरंत बाहर निकल गए। राहगीरों ने घटना की सूचना दमकल विभाग को दी। भीम नगर दमकल की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। फायर ऑपरेटर सुचेत, फायरमैन मेहर सिंह और ड्राइवर सतबीर सिंह की टीम ने आग को और फैलने से रोका। दमकल अधिकारियों ने शुरुआती जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है। समय पर ड्राइवर के बाहर निकलन...