गुड़गांव, जून 8 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट करने के लिए द्वारका एक्सप्रेसवे पर कार से खतरनाक स्टंट करने के आरोप में चार छात्रों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। छात्र सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइक के लिए चलती गाड़ियों में स्टंटबाजी कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। पुलिस ने इनके पास से स्टंट में इस्तेमाल हुई 2 लग्जरी कारें मर्सिडीज और स्कॉर्पियो भी जब्त कर लिया है। बता दे कि गुरुवार को एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा गया था। इसमें बजघेड़ा थाना इलाके के द्वारका एक्सप्रेस-वे पर एक मर्सिडीज और एक स्कॉर्पियो कार के चालक बेहद लापरवाही से स्टंट करते दिख रहे थे। इन युवकों ने न सिर्फ अपनी जान खतरे में डाली, बल्कि सड़क पर चल रहे दूसरे लोगों के लिए भी खतरा पैदा किया था। गुरुग्राम पुलिस ने इस वीडियो क...