गुड़गांव, मई 5 -- गुरुग्राम। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने द्वारका एक्सप्रेसवे पर सेक्टर-102-102ए अंडरपास को फिर बंद कर दिया है। मंगलवार सुबह 11 बजे के बाद इसे खोला जाएगा। गत 24 अप्रैल को इस अंडरपास को बंद किया था। इस अंडरपास में जमीन और दीवारों से पानी का रिसाव हो रहा था। 28 अप्रैल को इस अंडरपास की एक लेन को वाहनों के लिए खोला गया। जैसे ही वाहनों का दबाव पड़ा तो दोबारा सड़क के ठीक हुए हिस्से से पानी का रिसाव होना शुरू हो गया। इस मामले को आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। शनिवार रात आठ बजे अंडरपास को मरम्मत के लिए दोबारा पूरी तरह से बंद कर दिया है। यातायात पुलिस की तरफ से बताया गया है कि इस अंडरपास को यातायात के लिए छह मई की सुबह 11 बजे खोला जाएगा। रविवार को अंडरपास बंद रहा। इससे वाहन चालकों ...