गुड़गांव, अप्रैल 25 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्साप्रेस वे पर सेक्टर-102-102ए के समीप निर्मित अंडरपास में जमीन से पानी का रिसाव हो रहा है। एनएचएआई ने इसे ठीक करवाना शुरू कर दिया है। जब तक यह ठीक नहीं हो जाता है, तब तक यह अंडरपास यातायात के लिए बंद रहेगा। द्वारका एक्सप्रेस वे और इसके आसपास लगते क्षेत्रों में भूजलस्तर ऊंचा है। इस अंडरपास में एनएचएआई ने तीन-चार जगहों पर एक्सपेंशन ज्वाइंट (लोहे के ग्रिल) लगाए हुए हैं। अब एक्सपेंशन ज्वाइंट से पानी बाहर आने को लेकर एनएचएआई ने ग्राउटिंग प्रक्रिया से इसे रोकने के प्रयास शुरू कर दिए हैं। इसको लेकर 10 से 12 कर्मचारी मौके पर काम कर रहे हैं। गुरुवार को हीरो होंडा चौक से सेक्टर-102-102ए की तरफ तीन लेन के इस अंडरपास को बंद किया था। एनएचएआई अधिकारियों ने दावा किया था कि शुक्रवार दोपहर त...