गुरुग्राम। दीपक आहूजा, अक्टूबर 31 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की ओर से द्वारका एक्सप्रेसवे के नीचे डाली जा रही पेयजल लाइन का कार्य भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने रुकवा दिया है। एनएचएआई का आरोप है कि बिना मंजूरी लिए इस काम को शुरू किया गया है, इससे एक्सप्रेसवे के धंसने का खतरा है। पाइपलाइन बिछाने के दौरान दो जगह से मिट्टी खिसक गई है। एनएचएआई ने द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के दौरान सीपीआर (सेंट्रल पेरिफेरल रोड) के नीचे से निकल रही वाटर सप्लाई की पाइपलाइन को शिफ्ट किया था। एवीएल 36 सोसाइटी के समीप करीब 350 मीटर जमीन पर विवाद होने के चलते यह पाइपलाइन नहीं डाली जा सकी थी। जीएमडीए की योजना इस पाइपलाइन के माध्यम से सेक्टर-58 से लेकर 80 तक पर्याप्त पानी पहुंचाने की थी। पाइपलाइन नहीं डलने की स्थिति में जीएमडी...