नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारका एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह 8 बजे से टोल वसूलना शुरू हुआ।सुबह से लेकर दोपहर व शाम तक टोल पर काफी वाहन चालक पहुंचे। वाहनों की लंबी कतारें दिन भर दिखी। इसके तहत महिपालपुर के निवासियों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आई। कई लोगों ने हरियाणा से आवाजाही करने पर बेहतर सड़क की कनेक्टिविटी को लेकर अपना समर्थन दिया। कुछ लोगों ने कहा कि कार, जीप, वैन व हल्के मोटर वाहनों से खेड़की दौला टोल प्लाजा पर सिंगल ट्रिप पर 95 रुपये और डबल ट्रिप पर 145 रुपये टोल शुल्क तय किया गया। जबकि बिजवासन टोल प्लाजा (द्वारका एक्सप्रेसवे) पर कार, जीप, वैन या हल्के मोटर वाहनों पर सिंगल ट्रिप पर 220 रुपये और डबल ट्रिप पर 330 रुपये टोल शुल्क तय किया गया। दो टोल प्लाजा पर अलग-अलग द...