गुरुग्राम, अक्टूबर 24 -- द्वारका एक्सप्रेसवे के साथ मेट्रो परियोजना पर जल्द काम शुरू हो सकता है। केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आवास एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल को पत्र लिखकर इस मेट्रो रूट के लिए योजना बनाकर काम शुरू कराने का अनुरोध किया है। राव इंद्रजीत ने पत्र में कहा कि पिछले दिनों गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। उसमें बताया गया था कि दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो लाइन को यशोभूमि से इफ्को चौक को जोड़ने की योजना दिल्ली मेट्रो रेल कार्पोरेशन (डीएमआरसी) की तरफ से बनाई जा रही है। इफ्को चौक पहले ही दिल्ली और मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के बीच चल रही येलो लाइन मेट्रो से जुड़ा हुआ है। नमो भारत ट्रेन का भी इफ्को चौक पर स्टेशन बनना है। इफ्को चौक पर मौजूदा समय में यातायात दबाव अधिक है। मेट...