गुड़गांव, मई 8 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-101 में मेट्रो स्टेशन बनाया जाएगा। गुरुग्राम मेट्रो रेल लिमिटेड (जीएमआरएल) ने इसके नक्शे को अंतिम रूप दे दिया है। ये मेट्रो स्टेशन करीब 3200 वर्ग मीटर जमीन पर तैयार किया जाएगा। इसमें प्रवेश और निकासी के दो द्वार बनाए होंगे। ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के तहत मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन से लेकर साइबर सिटी तक करीब 28.5 किमी लंबे मेट्रो रूट के तहत 27 मेट्रो स्टेशन का निर्माण होना है। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप भी एक मेट्रो स्टेशन इसके तहत तैयार किया जाएगा। जीएमआरएल ने सेक्टर-101 मेट्रो स्टेशन का नक्शा तैयार कर लिया है। इस मेट्रो स्टेशन की चौड़ाई करीब 23 मीटर होगी, जबकि लंबाई करीब 140 मीटर होगी। 3200 वर्ग मीटर में इस मेट्रो स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। सेक्ट...