गुड़गांव, मई 21 -- कवायद प्रदेश सरकार ने नगर निगम की जमीन जीएमडीए को ट्रांसफर करने की मंजूरी दी, सेक्टर-103 में सात एकड़ क्षेत्र में होगा निर्माण अच्छी खबर गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्वारका एक्सप्रेसवे के समीप सेक्टर-103 (गांव दौलताबाद) में बस अड्डा निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। इसे ई-बस अड्डे के रूप में गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से विकसित किया जाएगा। जीएमडीए ने इस बस अड्डे के निर्माण के लिए गुरुग्राम नगर निगम से 7.18 एकड़ (34751.2 मीटर) जमीन मांगी थी। नगर निगम ने इस जमीन को जीएमडीए को सौंपने से पहले शहरी निकाय विभाग से मंजूरी मांगी थी। शहरी निकाय विभाग ने जमीन को जीएमडीए के सुपुर्द करने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस जमीन की एवज में जीएमडीए को गुरुग्राम नगर निगम में साढ़े 11 हजार प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से कर...