गुड़गांव, जून 25 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग और द्वारका एक्सप्रेसवे पर सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण बदलाव किया गया। सिरहौल बॉर्डर से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक, खेड़कीदौला से द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली बॉर्डर तक कुछ धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर मुख्य मार्ग पर चलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। यह प्रतिबंध भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के नियमों के अनुसार लगाया गया है। यायातात पुलिस ने दोपहिया वाहन (मोटरसाइकिल या स्कूटर), थ्री-व्हीलर (ई-रिक्शा, ई-कार्ट), गैर-मोटर चालित वाहन (जैसे साइकिल, ठेले) कृषि ट्रैक्टर, मल्टी-एक्सल हाइड्रोलिक ट्रेलर वाहन,चौपहिया साइकिलों पर रोक रहेगी। इन सभी वाहनों को मुख्य मार्ग के बजाय सर्विस लेन का उपयोग करना होगा। यदि कोई वाहन चालक इन नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता...