संतकबीरनगर, नवम्बर 19 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। पांच दिवसीय द्वाबा महोत्सव के समापन कार्यक्रम के दौरान कुछ लोगों द्वारा अव्यवस्था फैलाने का प्रयास किया गया। मंच पर कार्यक्रम कर रहे एक कलाकार से लोगों ने दुर्व्यवहार भी किया। इसको लेकर थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई। पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदारों ने हस्तक्षेप करके मामले को शांत कराया। महोत्सव का आज समापन होना था। समारोह में शामिल होने के लिए विधायक गणेश चन्द्र चौहान के साथ ही भाजपा के कई पदाधिकारी पहुंचे हुए थे। इस दौरान मंच पर कुछ कलाकार अपनी प्रस्तुति दे रहे थे। एक गायक ने अपने प्रस्तुतियों के दौरान आयोजन में प्रमुख भूमिका निभा रही नगर पंचायत हैंसर बाजार धनघटा की अध्यक्ष रिन्कू मणि और उनके प्रतिनिधि नीलमणि का नाम कई बार ले लिया। इसको लेकर कुछ लोग भड़क गए और मंच पर पहुंचकर उक्त कलाक...