संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। द्वाबा महोत्सव के चौथे दिन सोमवार को धनघटा विधायक गणेश चौहान भी शामिल हुए। उन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर चौथे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले कलाकारों को सम्मानित भी किया। तीन दिन तक कार्यक्रम में उपस्थिति न होने की सफाई भी उन्होंने मंच से पेश की। विधायक ने कहा कि शासकीय कार्य के चलते लखनऊ में रहने के कारण वे कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। विधायक गणेश चौहान ने कहा कि यह महोत्सव धनघटा के जन-जन का है। पिछले वर्ष भी इसका भव्य आयोजन हुआ था। धन पहले आ गया था, नगर पंचायत अध्यक्ष रिन्कू मणि ने विशेष सहयोग किया था, हम सभी ने मिलकर आयोजन को भव्य बनाया था। इस वर्ष के आयोजन में समय की कमी रह गई। विधायक ने कहा कि धनघटा विधान सभा क्षेत्र क...