संतकबीरनगर, नवम्बर 11 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में 14 नवंबर से 18 नवंबर के बीच होने वाले ऐतिहासिक द्वाबा महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग से 20 लाख रुपए की धनराशि सोमवार को जारी हो गई। धनराशि अवमुक्त करते हुए पर्यटन विभाग के अधिकारियों ने भव्य आयोजन के सख्त निर्देश दिए हैं। धनराशि का आवंटन हैंसर बाजार धनघटा नगर पंचायत अध्यक्ष रिंकू मणि के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी आलोक कुमार द्वारा भेजे गए अनुरोध पत्र पर किया गया है। शासन के इस फैसले पर चेयरमैन रिंकू मणि, पूर्व विधानसभा क्षेत्र प्रत्याशी नीलमणि और आयोजन समिति ने पर्यटन विभाग और जिलाधिकारी के इस योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त किया है। उत्तर प्रदेश शासन के पर्यटन विभाग की उप सचिव कीर्ति ने सोमवार को द्वाबा महोत्सव के लिए 20 लाख रुपए की धनराशि जारी की है। उप सचिव द्वारा जारी प...