संतकबीरनगर, नवम्बर 10 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत हैंसर बाजार-धनघटा में आगामी 14 नवंबर से 18 नवंबर तक आयोजित होने वाले द्वाबा महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं। धनघटा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी एवं महोत्सव के शिल्पी नीलमणि इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। महोत्सव में स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर के स्टार कलाकारों को शामिल किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले और प्रदेश की प्रमुख हस्तियों को भी आमंत्रित करने का सिलसिला जारी है। इसी क्रम में रविवार को नीलमणि, हैंसर के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रिंस अगम सिंह के साथ गोण्डा पहुंचे। वहां उन्होंने पूर्व सांसद एवं भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह से भेंट की। इस दौरान नीलमणि ने आयोजन समिति की ओर से उन्हें द्वाबा महोत्सव का आमंत्रण पत्र सौंपा। पू...