प्रयागराज, नवम्बर 4 -- प्रयागराज। जिले की प्राचीन द्वादश माधव परिक्रमा मंगलवार को अनंत माधव मंदिर से शुरू हुई। इसमें संत समाज जुटा। यात्रा का पहले दिन का पड़ाव आदि माधव के दर्शन के लिए संगम पहुंचा। यहां से भगवान वेणी माधव, नागवासुकि मंदिर दर्शन कर यात्रा भरद्वाज आश्रम पहुंची। श्रीपंच अग्नि अखाड़ के श्रीमहंत स्वामी वीरेंद्रानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि यह छह सौ साल पुरानी यात्रा है। इसे 12 कोसी परिक्रमा भी कहा जाता है। इस दौरान स्वामी अवधेशानंद मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...