बहराइच, मई 29 -- रिसिया, संवाददाता। नारी शक्ति करण की प्रतीक पुण्यश्लोक अहिल्या बाई होलकर त्रिशताब्दी स्मृति अभियान के तहत ब्लाक महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया है। ब्लाक रिसिया के सभागार में आयोजित महिला सशक्ति करण के मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला पंचायत मंजू सिंह रही। अध्यक्षता प्रमुख रिसिया रीना जायसवाल ने किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि डबल इंजन की सरकार देश और प्रदेश के विकास में अग्रणी भूमिका निभा रही है। मातृ शक्ति अहिल्या बाई होलकर ने देश के सभी द्वादश ज्योतिर्लिंगों का जीर्णोद्धार कराया। प्रमुख रीना जायसवाल ने भी संबोधन किया। चेयरमैन मुन्नी देवी ने मुख्य अतिथि को श्रीकृष्ण भगवान की स्मृति चिन्ह भेंट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...