जमशेदपुर, जुलाई 28 -- ब्रह्माकुमारी मेडिटेशन सेंटर मरीन ड्राइव की ओर से द्वादश ज्योतिर्लिंग मेले का आयोजन रविवार से शुरू हुआ। तीन दिवसीय यह महोत्सव 27 से 29 जुलाई तक चलेगा। उद्घाटन शाम 5 बजे डिस्को के रिटायर्ड इंजीनियर सत्यनारायण सिंह और नागरिक संघ के अध्यक्ष बबन शुक्ला ने किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। मौके पर समाजसेवी भारत सिंह यादव, वीर मंच के सचिव कौशल साहू, समिति सदस्य गणेश साहू, विकास यादव सहित कई अतिथि उपस्थित थे। ब्रह्माकुमारी रजवंती ने सभी अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया। शाम 5:30 बजे राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी कल्पना बहन जी द्वारा द्वादश ज्योतिर्लिंग रहस्य उद्घाटन प्रवचन माला प्रस्तुत की गई। इसमें भगवान शिव के विभिन्न रूपों के पीछे छिपे आध्यात्मिक रहस्यों को बताया गया। साथ ही, शिवलिंग पर बेलपत्र, जल और...