हरिद्वार, अप्रैल 21 -- देवभूमि उत्तराखंड की पावन भूमि हरिद्वार में सोमवार से द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान शुरू हो गया है। श्री शिव मंदिर परिसर में शुरू हुए अनुष्ठान में काशी विश्वनाथ मंदिर, वाराणसी के विद्वान आचार्य पंडित रामानंद दूबे एवं उनके सहयोगियों पंडित रुपेश महाले, पंडित उमाशंकर, पंडित सुनील कपूरिया के मुख से वेद मंत्रों की ध्वनि सुनकर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आने वाले दिनों में दर्शनार्थियों को हरिद्वार में ही द्वादश ज्योतिर्लिंगों के दर्शनों का सौभाग्य प्राप्त होगा। काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी के विद्वान आचार्यों के द्वारा संपूर्ण पूजन कार्य संपन्न कराया जा रहा है। श्री शिव मंदिर समिति रजि शिवालिक नगर के तत्वावधान में आयोजित द्वादश ज्योतिर्लिंग प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव अनुष्ठान का शुभारंभ भव्य एवं दिव्य कलशयात...