हरिद्वार, अप्रैल 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के शिवालिक नगर के शिव मंदिर में द्वादश ज्योतिर्लिंगों के साथ भगवान सिद्धि विनायक की प्राण प्रतिष्ठा का भव्य महोत्सव 21 अप्रैल से आरंभ होगा। पांच दिवसीय आयोजन वाराणसी के श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के आचार्य पंडित रामानंद दुबे के मार्गदर्शन में सम्पन्न होगा। उनके साथ पंडित रुपेश महाले, पंडित उमाशंकर, पंडित सुनील कपूरिया तथा स्थानीय पंडित रामचंद्र नौटियाल व पंडित कैलाश नौटियाल पूजन कार्य में सम्मिलित रहेंगे। समिति के महासचिव शशि भूषण पांडेय ने बताया कि श्री अवधूत मंडल आश्रम के पीठाधीश्वर डॉ. स्वामी संतोषानंद देव मुख्य अतिथि होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...