लखीसराय, मार्च 1 -- बड़हिया, ए.सं.। सनातन के धर्म ध्वज को विश्व मे सम्मान दिलाने की चाहत लिए एक भक्त अमरोहा निवासी निरदीप नागर का शुक्रवार को बड़हिया आना हुआ। जिसका स्वागत स्थानीय ग्रामीणों द्वारा किया गया। बता दें कि निरदीप नागर द्वादश ज्योतिर्लिंगों एवं चार धाम की पदयात्रा के क्रम में बड़हिया पहुंचे थे। वो 11वें ज्योतिर्लिंग बाबा बैधनाथ का दर्शन कर अब नेपाल स्थित पशुपति नाथ महादेव के दर्शन हेतु बढ़ रहे हैं। श्री नागर ने बताया कि वह बीते आठ महीने के दौरान पदयात्रा कर देश के विभिन्न जगहों पर स्थित ज्योर्तिलिंग एवं चार धाम की यात्रा पूरा कर चुका है। वह बीते 16 जुलाई 2024 को अमरोहा से निकला है। प्रतिदिन वह लगभग 50 किलोमीटर की पैदल यात्रा को पूरा कर पाता है। इस कड़ी में अब तक गंगोत्री, यमुनोत्री, सोमनाथ, मल्लिकार्जुन, महाकालेश्वर, भीमाशंकर, रामेश...