जमशेदपुर, फरवरी 25 -- प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कदमा शाखा की ओर से आयोजित पांच दिवसीय द्वादश ज्योतिर्लिंगम मेले के पांचवे दिन बर्फ से निर्मित शिवलिंग की पूजा की गई। इसके बाद संध्या आरती में विधायक सरयू राय शामिल हुए। उन्होंने मेले के भव्य आयोजन के लिए ब्रह्माकुमारी बहनों को शुभकामनाएं दी। ब्रह्माकुमारी द्वारा जनमानस की मानसिक सुख शान्ति के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। प्रीति बहन, अलका बहन, गंगा बहन, शिवानी बहन ने ईश्वरीय सौगात एवं अंगवस्त्र ओढ़ाकर उन्हें सम्मानित किया। महाआरती के बाद कदमा प्रभारी ब्रह्माकुमारी संजू बहन ने मेले में आए उपस्थित सभी भाई बहनों को बहुत प्रभावी ढंग परमात्मा का सत्य परिचय कराया तथा राजयोग द्वारा परमपिता से अपना अटूट संबंध बनाकर अविनाशी प्राप्ति की सहज विधि बताई। कार्यक्रम के सफल आयोजन ...