नई दिल्ली, दिसम्बर 19 -- महिला डॉक्टर का नकाब हटाने को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विवादों के घेरे में हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नीतीश के इस बर्ताव का बचाव किया, जिसे लेकर विपक्ष उन पर हमलावर है। पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को कहा, 'यह सेक्युलर कंट्री है। यह गांधी का देश है जिसने अपनी जान सेक्युलरिज्म के लिए कुर्बान कर दी।' उन्होंने तीखा हमला बोलते हुए कहा कि गिरिराज सिंह जैसे जो बीजेपी के नेता हैं, वे यहां पर राम राज्य नहीं, बल्कि कौरव राज्य बनाना चाहते हैं, जिसमें कौरवों ने द्रौपदी के भरी महफिल में कपड़े उतारे थे। महबूबा ने कहा, 'मुझे लगता है कि गिरिराज की मानसिकता कौरवों वाली है। जहां पर औरतों की कोई इज्जत नहीं है क्योंकि द्रौपदी तो मुसलमान नहीं थी। उसने नकाब नहीं पहना था। इसके बावजूद, उनके कपड़े उतारे गए ...