देहरादून, अक्टूबर 27 -- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु की प्रस्तावित दून यात्रा को लेकर राष्ट्रपति सचिवालय सक्रिय हो गया है। सोमवार को अतिरिक्त सचिव डॉ.राकेश गुप्ता ने देहरादून में अफसरों संग बैठक की। उन्होंने राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति उद्यान और निकेतन में निर्माणाधीन कार्यों को दौरे से पहले पूरा करने के निर्देश दिए। राजपुर रोड एनआईवीएच के साथ ही स्थित राष्ट्रपति उद्यान और राष्ट्रपति निकेतन में चल रहे कामों ने अचानक तेजी पकड़ ली है। यहां दिनरात निर्माण हो रहा है। प्रयास है कि विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंच रही राष्ट्रपति देहरादून में अपनी मौजूदगी के दौरान यहां जो निर्माण पूरे हो चुके होंगे उनका उद्घाटन भी करेंगी। यहां 132 एकड़ में राष्ट्रपति उद्यान तैयार किया जा रहा है। उद्यान में पैदल एवं साइकिल ट्रैक, सांस्कृतिक गतिविधियों हेतु आठ सौ से ...