नई दिल्ली, जून 14 -- नागौर से सांसद और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के मुखिया हनुमान बेनीवाल ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है। जयपुर के शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करवाने की मांग को लेकर चल रहे धरने के दौरान उन्होंने कांग्रेस की आंतरिक कलह को लेकर तीखे व्यंग्य किए। बेनीवाल ने कहा, "कांग्रेस में कोई नहीं जानता कि असली दूल्हा कौन है। गहलोत खुद को दूल्हा बताते हैं, पायलट भी यही दावा करते हैं, गमछे वाले (संभवत: डोटासरा) भी पीछे नहीं हैं और जूली भी खुद को आगे दिखाने की कोशिश में लगे हैं। जब पांच-पांच लोग खुद को दूल्हा बताएंगे, तो टिकट किसे मिलेगा?" बयान के दौरान मौजूद समर्थकों ने ठहाके लगाए, लेकिन इसका सियासी असर गंभीर माना जा रहा है। बेनीवाल ने इस बयान को और धार देते हुए कहा, "पांच-पांच पति तो द्रौपदी के थे, अब कांग्...