वाराणसी, जून 26 -- वाराणसी, कार्यालय संवाददाता। मानसून की दस्तक के बाद बनारस में अबतक उम्मीद के अनुसार बारिश नहीं हुई है। इसकी वजह मानसून द्रोणिका का दूसरी ओर चले जाना है। अब बारिश के लिए कुछ दिन इंतजार करना पड़ सकता है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में बन रहे निम्न दाबाव के क्षेत्र से अगले तीन दिन में बारिश के आसार बन रहे हैं। बनारस में मानसून की दस्तक 20 मई को हुई थी। इसके साथ ही लोगों को जोरदार बारिश की उम्मीद लगाई, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पिछले दो दिनों से बादलों का आवागमन हो रहा है, लेकिन तेज बारिश नहीं हो रही है। बुधवार को सुबह तेज धूप निकली थी। दोपहर बाद बादलों से लुकाछिपी होती रही। शाम लगभग चार बजे पिंडरा क्षेत्र में करीब 15 मिनट तक बारिश हुई है। मानसून आने के बाद अबतक सिर्फ 16.4 एमएम बारिश हुई है। जिले में जून महीने ...