गाज़ियाबाद, जनवरी 15 -- गाजियाबाद, संवाददाता। लोनी स्थित दिनेश राज क्रिकेट एकेडमी में आयोजित हो रहे बीआर अंडर-12 लिटिल चैंप टूर्नामेंट में गुरुवार को द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी ने मौलाना आजाद जूनियर टीम को पांच विकेट से शिकस्त दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मौलाना आजाद जूनियर की टीम 36 ओवर में 167 रन ही बना पाई। उसकी तरफ से विदुषी ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। आदि और युवराज ने 23-23 रन की पारी खेली। विपक्षी टीम की तरफ से गेंदबाजी में अक्षत और रोहन ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, द्रोणाचार्य क्रिकेट एकेडमी ने 29 ओवर में पांच विकेट खोकर 168 रन बनाकर जीत दर्ज की। बल्लेबाजी में अवयुक्त ने 61 रन की पारी खेली। गर्वित ने नाबाद 32 रन बना टीम को जीत के दहलीज के पार पहुंचाया। विपक्षी टीम से युवराज और अर्णव ने दो-दो विकेट लिए। मुकाबले में अर्धशतक लगाने वाले अवय...