गुड़गांव, दिसम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर लौटे रूपेश सोनी का सोमवार को द्रोणाचार्य कॉलेज में सम्मानित किया गया। रूपेश ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के लिए कॉलेज प्रिंसिपल पुष्पा अंतिल ने स्वागत किया। छात्र का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हें भविष्य में और अधिक मेडल जीतने के लिए प्रेरित किया। प्रिंसिपल ने कहा कि कॉलेज परिवार न केवल अपने होनहार छात्र पर गर्व करता है, बल्कि छात्र को कॉलेज की तरफ से हर संभव मदद करती रहेंगी। वहीं कॉलेज खेल विभाग की अध्यक्ष पद्मश्री डॉ सुनील डबास ने खिलाड़ी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। रूपेश ने 6वीं एलीट पुरुष हरियाणा बॉक्सिंग चैंपियनशिप में 80 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया है। उन्हें सर्वश्रेष्ठ बॉक...