गुड़गांव, अप्रैल 15 -- गुरुग्राम। द्रोणाचार्य कॉलेज को नई सौगात मिली है। छात्रों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सरकार ने जिले के सबसे बड़े कॉलेज में 18 नए कमरों का निर्माण करने की मंजूरी दी है। यहां पर छात्रों के अनुसार कक्षाए लगाने के लिए कमरों की कमी है। नए कमरे बनने से छात्रों को पढ़ाई करने के लिए परेशानी न उठानी पड़ेगी। कॉलेज की स्थापना 1951 में हुई थी। इसमें हर साल दूर-दराज के छात्र दाखिला लेते हैं। छात्रों के कक्षाएं लगाए जाने के लिए 40 कमरे ही हैं, जबकि यहां छात्रों की संख्या 7300 है। इनके लिए 120 कमरों की जरूरत पड़ती है। 80 कमरों की कमी से छात्र खुले में बैठकर पढ़ाई करने से लेकर परीक्षा तक देते हैं। अब 18 नए कमरों के निर्माण से छात्रों की परेशानी की जाएगी। इसके निर्माण करने की जिम्मेदारी पीडब्लूडी विभाग को दी गई है। विभाग द्वारा कार...