गुड़गांव, अप्रैल 10 -- गुरुग्राम। द्रोणाचार्य कॉलेज में पढ़ने वाले करीब 7300 छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। कॉलेज को मॉडल संस्कृति का दर्जा के लिए प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेज दिया गया है। सरकार से मंजूरी मिलते ही विद्यार्थियों को कॉलेज में डिजिटल कक्षाएं, प्रोजेक्टर, वाई-फाई, बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम जैसी आधुनिक सुविधाएं मिलेगी। कॉलेज का चयन कर प्रस्ताव भेजा: गुरुग्राम जिले में कुल दस राजकीय कॉलेज है। जिला प्रशासन की ओर से सिर्फ द्रोणाचार्य कॉलेज का ही चयन करके मॉडल संस्कृति महाविद्यालय के लिए प्रस्ताव उच्चतर शिक्षा विभाग को भेजा गया है। इसके बाद विभाग की ओर से कॉलेज प्रबंधन से नौ अप्रैल को बुनियादी जानकारी मांगी गई। इसमें कॉलेज में कितने कमरें, विद्यार्थियों से लेकर शिक्षकों की कितनी संख्या, खेल मैदान, कौन-कौन से खेल गतिविधियां ...