गुड़गांव, जुलाई 9 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज में मंगलवार को रोजगार मेले का आयोजन हुआ। इसमें जिले के आठ कॉलेजों के विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इनमें से 279 बेरोजगारों को नौकरी के लिए चुन लिया गया है। रोजगार मेले का आयोजन कॉलेज प्लेसमेंट सेल और नवज्योति ग्लोबल सलूशन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो.(डॉ) संजय कौशिक ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कुलपति संजय कौशिक ने कहा कि समाज में हमारे कार्य ही हमारी भावी भूमिका तय करते हैं। राष्ट्र प्रेम से बढ़ कर कुछ भी नहीं है। विद्यार्थियों को रोजगार के साथ साथ देश हित के प्रति समर्पित होना होगा। डॉ संजय कौशिक ने कॉलेज परिसर में पीपल का वृक्ष भी लगाया। कंपनी के डायरेक्टर गुरुशरण खुराना ने बताया कि पिछले बार...