गुड़गांव, नवम्बर 1 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। द्रोणाचार्य कॉलेज की टीमे जीतने के बाद भी ट्रॉफी-मेडल नहीं मिले। इसको लेकर टीमों के खिलाड़ियों में नाराजगी है। टीमों ने गुरुग्राम विश्वविद्यालय के खेल परिषद से शिकायत की है। जिसमें कहा गया है कि जीयू की ओर से आयोजित इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में महिला-पुरुष वर्ग में जीत दर्ज की थी। लेकिन किसी खिलाड़ी को न तो मेडल मिले और न ही टीम को ट्रॉपी मिली। जीयू के कबड्डी इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में द्रोणाचार्य कॉलेज की महिला-पुरुष टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें दोनों टीमों ने जीत दर्ज करते हुए टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया था। इसमें विजेता टीमों को ट्रॉफी और टीम के खिलाड़ियों को मेडल दिए गए। टीम के खिलाड़ी लोकेश, प्रदीप, प्रिंस, विक्की, सचिन, सुमित, तमन, पंकज तथा महिला टीम में संध्या, रितिका, मुस्कान, गायत...