गुड़गांव, अक्टूबर 29 -- गुरुग्राम। द्रोणाचार्य गवर्नमेंट कॉलेज की कबड्डी टीमों ने गुरुग्राम यूनिवर्सिटी के इंटर कॉलेज टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कॉलेज का नाम रोशन किया है। टीम के जुझारू प्रदर्शन के दम पर जहां पुरुष वर्ग की टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है, वहीं महिला वर्ग की टीम ने फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। कॉलेज में इस उपलब्धि को लेकर खुशी का माहौल है। पुरुष वर्ग में द्रोणाचार्य कॉलेज की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी जीआईटीएम कॉलेज को एकतरफा मुकाबले में करारी शिकस्त दी। टीम ने 57-22 के बड़े अंतर से जीत हासिल करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई। यह जीत टीम के मजबूत समन्वय और बेहतरीन रणनीति का परिणाम रही। टीम की कमान कप्तान लोकेश और उपकप्तान प्रदीप ने संभाली। इसके अलावा, सुमित, विशेष और विक्की जैसे खिलाड़ियों ने रेडिं...