गुड़गांव, मई 23 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। स्नातक में दाखिले के लिए गुरुग्राम के द्रोणाचार्य और सेक्टर-9 के राजकीय कॉलेज के लिए छात्रों ने रुचि दिखाई दी है। द्रोणाचार्य कॉलेज छात्रों के लिए पहली पसंद बना हुआ है। द्रोणाचार्य कॉलेज में जिले के अन्य कॉलेजों से अधिक आवेदन आए हैं। यहां पर तीन हजार सीटों के लिए चार दिन 1100 आवेदन पत्र आए हैं। 250 आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य भी चुका है। वहीं दूसरे नंबर पर सेक्टर-9 राजकीय महाविद्यालय हैं। यहां पर 1350 सीटों के लिए 700 आवेदन आए हैं। यहां पर आवेदनों का सत्यापन कार्य अभी शुरू नहीं हुए है। तीसरे नंबर पर सेक्टर-14 महिला कॉलेज है। यहां 2700 सीटों के लिए 450 आवेदन हुए हैं। कॉलेज के दाखिला नोडल अधिकारी संजय कत्याल ने ने कहा कि 19 मई से दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। दाखिले के...