चंदौली, नवम्बर 29 -- चकिया(चंदौली), हिन्दुस्तान संवाद। चंद्रप्रभा डैम से लगातार पानी बहाए जाने से क्षेत्र के किसानों में आक्रोश है। पानी छोड़कर बर्बाद किए जाने का आरोप लगाते हुए शनिवार को किसानों ने डैम के पास खड़े होकर विरोध जताया। आरोप लगाया कि सिंचाई विभाग के अधिकारी डैम मरम्मत के नाम पर पानी छोड़ कर बर्बाद कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में बारिश कम हुई तो जिले के किसानों के सामने सिंचाई का संकट खड़ा हो जाएगा। किसानों ने कहा कि डैम की दीवार में लगे पत्थरों को खिसकने की मरम्मत के नाम पर जमा पानी को नदी में बहाया जा रहा है। इससे गेहूं की सिंचाई के लिए हेड से लेकर टेल तक के किसानों के सामने बड़ा संकट खड़ा हो जाएगा। किसानों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पानी बंद करने की मांग की। चेताया कि जल्द डैम बंद नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।...