मिर्जापुर, अक्टूबर 14 -- लालगंज,हिन्दुस्तान संवाद। विंध्य क्षेत्र के माध्यमिक विद्यालयों की खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता का उद्घाटन उसरी पांडेय राजकीय विद्यालय की प्रधानाचार्य एकता सिंह ने किया। लालगंज व हलिया ब्लॉक के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने दौड़, गोला फेंक, ऊंची कूद आदि प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाया। सीनियर बालक वर्ग 200 मीटर दौड़ में सुरेश बिंद (कुबेर देवी विद्यालय) प्रथम, सुहेब अख्तर (बापू उपरौध इंटर कॉलेज) द्वितीय और सतीश कुमार (रमवंती इंटर कॉलेज) तृतीय रहे। 800 मीटर दौड़ में मां विंध्यवासिनी इंटर कॉलेज के दिनेश कुमार पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गोला प्रक्षेप में शिव प्रताप सिंह इंटर कॉलेज के आदर्श राय प्रथम और ज्ञान गंगा विद्यालय के सत्यम द्वितीय रहे। ...