लखीमपुरखीरी, जुलाई 22 -- धौरहरा, संवाददाता। धौरहरा कस्बे से 200 से ज्यादा कांवड़ियों का जत्था भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए छोटी काशी गोला को रवाना हुआ। घाघरा नदी के तट पर पूजन अर्चन के बाद पवित्र जल भरकर भजन कीर्तन करते हुए यह दल निकला। पुलिस सुरक्षा में मुस्तैद रही। घाघरा नदी से पवित्र जल भरकर कांवड़ियों का दल गोला के लिए रवाना हुआ। नंगे पैर हरहर महादेव, बोल बम का जयकारा लगाते हुए कांवड़िया निकले तो सुरक्षा को लेकर पुलिस फोर्स भी सतर्क रहा। चौकी पुलिस ने सीमा क्षेत्र तक छोड़ा। करीब 80 किलोमीटर से ज्यादा की पद यात्रा करके यह दल छोटी काशी गोला पहुंचकर जलाभिषेक करेगा। इस दौरान आरएसएस तहसील प्रचारक योगेन्द्र, राजहंस सहित चौकी प्रभारी कस्बा बीरेंद्र यादव सहित अन्य लोगों ने कांवड़ियों को रवाना किया

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडी...