आजमगढ़, नवम्बर 8 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के एक गांव में दौड़ लगाने गयी छात्रा के साथ गांव के युवक ने दुष्कर्म का प्रयास किया। छात्रा के शोर मचाने पर पहुंचे राहगीर ने छात्रा को बचाया। छात्रा के पिता की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर जांच कर रही है। फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की निवासी 15 वर्षिया किशोरी कक्षा नौ की छात्रा है। वह प्रतिदिन सुबह में दौड़ लगाती है। रोज की तरह वह दौड़ लगा रही थी। गांव का प्रिंस बिंद उसे पकड़ लिया। घसीटते हुए खेत में ले जाकर दुष्कर्म का प्रयास करने लगा। बचाव के लिए छात्रा शोर मचा रही थी। इस दौरान रास्ते से जा रहे राहगीर बचाव के लिए पहुंचा तो आरोपी फरार हो गया। घर पहुंच कर छात्रा ने आप बीती पिता को सुनायी। पिता ने आरोपी के विरुद्ध फूलपुर कोतवाली में तहरीर दी है। कोतवाल सच्चिदानंद ...