सुल्तानपुर, नवम्बर 12 -- गोसाईगंज,संवाददाता। कंपोजिट विद्यालय करसा में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों की ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ। खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह और ब्लॉक व्यायाम शिक्षक प्रमोद सिंह यादव के नेतृत्व में दस न्याय पंचायतों के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख राहुल चंद्र शेखर शुक्ल और खंड शिक्षा अधिकारी सुधीर कुमार सिंह ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी उपेंद्र गुप्ता ने खेल में प्रतिभा करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित किया। प्रमुख राहुल शुक्ल ने कहा कि "शिक्षा के साथ खेलकूद से विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होता है, जो उन्...