सहारनपुर, नवम्बर 17 -- सहारनपुर में आयोजित एएमआई रन एनथन 3.0 (5 किमी) दौड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सर्वोदय ज्ञान पब्लिक स्कूल के छात्रों का स्कूल प्रबंधन द्वारा स्वागत किया गया। स्कूल के प्रधानाचार्य रुपेश कुमार सैनी ने बताया कि उक्त दौड़ में जिले के 25 स्कूलों के 700 बच्चों ने प्रतिभाग किया था। दौड़ में शामिल हुए उनके स्कूल के कक्षा 9 के छात्र विवेक सैनी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 5वां स्थान प्राप्त किया है। कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेने से छात्रों को अपने क्षमताओं को परखने का मौका मिलता है तथा उनमें एक नई ऊर्जा का विकास होता है, जिससे वह भविष्य के लक्ष्यों को प्राप्त करता है। सोमवार को स्कूल परिसर में कार्यक्रम का आयोजन कर दौड़ में भाग लेने वाले सभी 23 छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया गया। संरक्षक हरि सिंह सैनी, अ...