झांसी, नवम्बर 14 -- युवा कल्याण विभाग एवं प्रादेशिक विकास दल के तत्वाधान में विधायक खेल स्पर्धा के अन्तर्गत मऊरानीपुर के दमेले स्टेडियम पर खेल आयोजित किए गए। जिसमें कई ने प्रतिभाग किया। दौड़ में जहां नैंसी ने बाजी मारी तो वहीं सकरार और रेवन की टीमें विजेता बनी। जबकि कबड्डी में सकरार का कब्जा रहा। शुभारंभ विधायक डा रश्मि आर्य पप्पू सेठ ने किया। इस दौरान जिला अध्यक्ष बीजेपी प्रदीप पटेल मौजूद रहे। खेलों में 100 मी दौड़ सब जूनियर में नैन्सी श्रीवास, 100 मी दौड़ में प्रियंका जीती। बालक वर्ग 100 मी में राज सहारिया ने जीती। वालीबॉल बालिका में सकरार विजेता बनी। वालीबॉल बालक में नेशनल एकेडमी जीती। जू कबड्डी में भी सरकार की टीम जीती। कार्यक्रम संयोजक जिला युवा कल्याण अधिकारी शिवराम ने सभी बच्चों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...