हमीरपुर, नवम्बर 13 -- 0 खेलकूद में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर लिया भाग राठ, संवाददाता। बाल दिवस के अवसर पर द मिरर स्कूल अतरौलिया में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, टग ऑफ वर, क्रिकेट, दौड़ आदि खेल हुए। कबड्डी प्रतियोगिता में बालिकाओं की पवनी टीम ए ने जीत हासिल की और वहीं कबड्डी में बालकों की समर टीम बी ने जीत हासिल की। दौड़ प्रतियोगिता में निखिल ने सबसे तेज दौड़ लगाई। ज्ञान सिंह द्वितीय और मयंक ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। खो-खो प्रतियोगिता में अंश टीम बी ने बाजी मारी। बालिका वर्ग की अदिति टीम बी ने खो-खो में जीत हासिल की। क्रिकेट में कैप्टन जेहान वेग की टीम ने 36 रनों से मैच जीता और टग ऑफ वार में बालिकों की नितिन टीम ए और बालिका वर्ग में दिव्या टीम बी ने जीत की बाजी मारी। खेल प्रतियोगिताओं के विजेता बच्चों...