आजमगढ़, जनवरी 30 -- मुहम्मदपुर, हिन्दुस्तान संवाद। मुहम्मदपुर ब्लाक के मोहिउद्दीनपुर में नेहरू युवा केंद्र की ओर से ब्लाक स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पांच सौ मीटर दौड़ में इमरान प्रथम, शिवम कुमार द्वितीय, अमन कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कुश्ती प्रतियोगिता में इमरान ने प्रथम और समीर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वालीबाल प्रतियोगिता में अमित की टीम प्रथम एवं पीयूष की टीम उपविजेता रही। सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि प्रधान संघ के अध्यक्ष जिया लाल यादव ने कहा कि खिलाड़ियों को खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। खेल आपसी भाईचारा का संदेश देता है। खेलकूद से शरीर स्वस्थ रहता है। जिससे मस्तिष्क का विकास होता है। विशिष्ट ग्राम विका...