अररिया, मई 22 -- अररिया, संवाददाता । बिहार गृह रक्षा रक्षा वाहिनी में बहाली के लिए जिले में अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा 24 मई से निर्धारित है। स्थानीय अररिया कॉलेज स्टेडियम में होने वाली परीक्षा के लिए प्रशासनिक और सुरक्षा व्यवस्था लगभग पूरी हो चुकी है। 1931 महिलाओं समेत कुल 11 हजार 102 आवेदन प्राप्त हुए हैं। परीक्षा के सफल और शांतिपूर्ण संचालन के लिए डीएम और एसपी के हस्ताक्षर से संयुक्तदेश जारी कर अधिकारियों और कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दिया है। इसी के मद्देनजर बुधवार को डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में कॉलेज स्टेडियम परिसर में प्रतिनियुक्त सभी पदाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मियों की संयुक्त ब्रीफिंग बैठक आयोजित की गई। बैठक में दी गई जानकारी के हवाले से जिला जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा बताया...