बाराबंकी, फरवरी 28 -- रामनगर। रामनगर पीजी कालेज में तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारम्भ गुरुवार को किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व सांसद पीएल पुनिया ने समारोह का उद्घाटन किया। इस दौरान चार सौ मीटर बालक वर्ग में अमर सिंह तो बालिका वर्ग में शिवानी रावत ने पहला स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार गोला फेंक बालक वर्ग में शुभम यादव, ऊंची कूद में ज्ञान सिंह यादव, लम्बी कूद में अवधेश सिंह कुशवाहा पहले स्थान पर रहे। वहीं बालिका वर्ग लम्बी कूद में शिवानी रावत, ऊंची कूद में दिव्या सैनी, गोला फेंक में पूजा ने पहला स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...