हमीरपुर, नवम्बर 18 -- 0 ब्लाक स्तरीय मिनी खेलकूद प्रतियोगिता संपन्न फोटो-16- विजेता छात्र को सम्मानित करते बीईओ शैलेश कुमार त्रिपाठी। राठ, संवाददाता। ब्लॉक स्तरीय मिनी खेल प्रतियोगिता का आयोजन औंड़ेरा रोड स्थित स्कूल में किया गया है। जिसमें विजेता बने बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मान किया गया। खेल प्रतियोगिता में राठ ब्लॉक के सभी न्याय पंचायत के स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग किया है। खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि रामगोपाल गुप्ता, खंड शिक्षा अधिकारी शैलेश कुमार त्रिपाठी, धीरेंद्र श्रीवास्तव ने दीप जलाकर किया। 50 मीटर दौड़ को अतिथियों ने हरी झंडी दिखाकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता में कबड्डी, दौड़, गोला फेंक, तवा फेंक खो-खो प्रतियोगिता कराई गई। इस दौरान बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। 100 मीटर दौड़ में जूनियर ब...