बागपत, मई 19 -- विश्व हिंदू महासंघ मातृशक्ति प्रकोष्ठ के नेतृत्व में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई गई। जिसके चलते शहर के शिक्षण संस्थान में खेल कार्यक्रम आयोजित किए गए। इंडियन पब्लिक स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसका शुभारंभ मीनाक्षी सिसोदिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। दौड़ में कक्षा 11 वीं 12 वीं की बालिकाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। जिसमें वंशिका प्रथम, सानिया, श्वेता ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। सभी विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधक बीना प्रधानाचार्य ने विजेताओं को पुरस्कार वितरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...