हमीरपुर, अक्टूबर 14 -- राठ, संवाददाता। हमीरपुर रोड स्थित मिनी स्टेडियम में मंगलवार को जनपदीय शैक्षिक खेलकूद युवा समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के स्कूलों से छात्राओं ने भाग लिया। समारोह की मुख्य अतिथि विधायक मनीषा अनुरागी रही। मिनी स्टेडियम में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विधायक मनीषा अनुरागी, जिला पंचायत अध्यक्ष जयंती राजपूत, डीआईओएस एमके गुप्ता ने सलामी लेकर शुरुआत की। 100 मीटर दौड़ में जूनियर वर्ग में सचिन प्रथम, योगेश द्वितीय और कृष्ण कुमार तृतीय रहे। बालिका वर्ग में हिमांशी, अंजनी व प्रतिमा ने बाजी मारी। 100 मीटर सब जूनियर बालक वर्ग में शिवम, अंकुश व अमन कुमार जबकि बालिका वर्ग में रिया, आरुषि सिंह, आदिप्ती ने क्रमश: स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह 100 मीटर दौड़ में सीनियर वर्ग बालक में अनिकेत, कुणाल, अमन ...