मैनपुरी, अप्रैल 22 -- दावत में भाग लेकर इटावा लौट रही महिला के गले की चेन तोड़कर दो लुटेरे भाग निकले। महिला के पुत्र ने उनका पीछा किया। लेकिन उनका कोई पता नहीं चला। 21 अप्रैल की शाम हुई इस घटना की तहरीर पुलिस को दी गई तो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ चेन लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। अब पुलिस लुटेरों की तलाश में जुट गई है। करहल पुलिस को तहरीर देकर मिथलेश पत्नी रघुवीर सिंह निवासी शांति कालोनी इटावा ने शिकायत की कि 21 अप्रैल की शाम वह अपने बेटे के साथ बाइक से बरनाहल में शादी समारोह में भाग लेकर वापस इटावा लौट रही थी। जैसे ही वह छविनाथ की पुलिया के निकट पहुंची तभी पीछे से आयी अपाचे बाइक पर सवार दो बदमाशों ने चलती बाइक से जंजीर तोड़ ली और भाग निकले। उनका पीछा किया गया लेकिन वे पकड़े नहीं जा सके। पुलिस ने तहरीर पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ घटना का म...