दौसा, अगस्त 13 -- राजस्थान के दौसा जिले में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया है, जिसमें 11 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा दौसा-मनोहरपुर रोड पर बापी गांव के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप और कंटेनर के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि सभी श्रद्धालु खाटू श्याम जी के दर्शन कर लौट रहे थे। हादसा इतना भयानक था कि दस लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनमें सात महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। वहीं, एक अन्य घायल महिला ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। इस हादसे की खबर फैलते ही पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। स्थानीय प्रशासन और पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। हादसे की गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशा...